जगदलपुर: खेलते समय डबरी में डूबे दो मासूम, गांव में पसरा सन्नाटा

जगदलपुर, छत्तीसगढ़।
बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलावंद में रविवार को डबरी (छोटा तालाब) में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है और हर आंख नम है।

मृतक बच्चों की पहचान तीन वर्षीय ईश्वरी और चार वर्षीय विकास के रूप में हुई है। दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले में रहते थे और गहरे दोस्त भी थे। बताया जा रहा है कि ईश्वरी अपनी मां रायमती के साथ गांव के हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। विकास भी उनके साथ चला गया था। जब मां पानी भरने में व्यस्त थी, तभी दोनों बच्चे खेलते-खेलते वहां से कुछ दूर चले गए।

परिजनों ने जब बच्चों को आसपास नहीं देखा, तो उनकी frantic खोजबीन शुरू हुई। काफी देर तक बच्चों का कुछ पता नहीं चलने पर गांववालों ने भी उनकी तलाश में मदद की। अंततः शाम करीब 7 बजे दोनों बच्चों के शव गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित डबरी में मिले। यह दृश्य देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

गांव में पसरा मातम, प्रशासन पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद पूरे ग्राम पिपलावंद में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि डबरी के आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के तालाबों और डबरियों के चारों ओर बैरिकेडिंग की जाए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

डेढ़ माह में छह मासूमों की डूबकर मौत

गौरतलब है कि बस्तर और बीजापुर जिलों में पिछले डेढ़ महीने में कुल छह बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि सभी मृतक बच्चे पांच साल से कम उम्र के थे। यह आंकड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्रोतों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *