“महासमुंद शहर विकास पर विधायक और पार्षदों की अहम बैठक, उठे कई जरूरी मुद्दे”

महासमुंद।
शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को नगर के भाजपा पार्षदों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक विधायक कार्यालय में आयोजित की गई, जहां पार्षदों ने शहर में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर अपनी चिंताएं और सुझाव साझा किए।

बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर में बुनियादी सुविधाओं, अधूरे विकास कार्यों और नई परियोजनाओं के लिए शासन को भेजे गए मांगपत्रों की जानकारी दी। इस पर विधायक सिन्हा ने नगर पालिका से इन मांगपत्रों की प्रतियां मंगवाने की बात कही, ताकि वे स्वयं राज्य के मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर आवश्यक बजट और स्वीकृति की दिशा में प्रयास कर सकें।

विकास के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन

विधायक सिन्हा ने कहा कि महासमुंद शहर की तरक्की उनकी प्राथमिकता है और वे हरसंभव प्रयास करेंगे कि लंबित योजनाओं को स्वीकृति मिल सके और शहर में ठोस विकास कार्य हो। उन्होंने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि वे संबंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र ही धनराशि जारी कराने के लिए पहल करेंगे।

निकाय चुनावों को लेकर भी हुई चर्चा

बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई। पार्षदों ने चुनावी रणनीति, जनसंपर्क और संगठनात्मक मजबूती के विषय पर भी सुझाव साझा किए।

बैठक में पार्षद रमेश साहू, महेंद्र जैन, देवीचंद राठी, मीना वर्मा, माधवी सिका, हफीज कुरैशी, बड़े मुन्ना, झनक लाल साहू, पप्पू ठाकुर, महेंद्र सिका और हनीश बग्गा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *