बलौदा में घर बैठे अवैध शराब सेवन का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरफ्तारी की

बलौदा, 06 जुलाई 2025 : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेमरी में एक व्यक्ति को अपने घर में अवैध रूप से शराब पिलाने और पीने की सुविधा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने देशी महुआ शराब भी जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टेमरी निवासी सौदागर बरिहा नामक व्यक्ति अपने घर में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिला रहा है और शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की।

पुलिस के पहुंचने पर शराब पी रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन सौदागर बरिहा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सौदागर बरिहा पुत्र छिनु बरिहा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टेमरी थाना बलौदा बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग खाली झिल्ली, 02 नग डिस्पोजल गिलास और 02 नग पानी के पाउच जब्त किए, जिनसे देशी महुआ शराब की गंध आ रही थी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि ऐसी कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *