“महासमुंद में अवैध शराब तस्करी का खुलासा, आरोपी स्कूटी सहित पकड़ा गया”

महासमुंद, 25 जनवरी : महासमुंद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्कूटी से 35 पौवा देशी मसाला शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ग्राम घोड़ारी स्थित देशी शराब दुकान से अधिक मात्रा में शराब स्कूटी में लेकर बिरकोनी गांव की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही महासमुंद पुलिस की टीम घोड़ारी के पास एनएच 53 बायपास रोड पर पहुँच गई।

कुछ समय बाद मुखबिर के बताए हुलिए का एक युवक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी के साथ यामाहा ZR 125 स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 PY 1039) से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर जब पूछताछ की, तो युवक ने बोरी में शराब होने की बात स्वीकार की।

आरोपी की पहचान मिलउ निषाद, पिता सुकालू निषाद, उम्र 32 वर्ष, निवासी बिरकोनी के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 35 पौवा देशी मसाला शराब बरामद की गई, प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई थी। कुल बरामद शराब की मात्रा 6300 एमएल और अनुमानित कीमत ₹3,850 बताई गई है। इसके अलावा आरोपी की स्कूटी की कीमत ₹50,000 आंकी गई है। पुलिस ने कुल ₹53,850 मूल्य का माल जब्त किया है।

आरोपी मिलउ निषाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *