पिथौरा रोड पर युवक से मिली अवैध शराब, बागबाहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागबाहरा (महासमुंद):
बागबाहरा पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बागबाहरा-पिथौरा रोड पर की गई, जहाँ आरोपी मोटरसाइकिल में अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।

पुलिस को 17 जून 2025 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब लेकर मोटरसाइकिल से आ रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तुरंत बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक (क्रमांक CG 06 GZ 2055) से आ रहे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय साहू, पिता भोलाराम साहू, उम्र 47 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 06, लालपुर, बागबाहरा के रूप में हुई है। जब पुलिस ने उसकी बाइक की तलाशी ली, तो उसमें रखे दो कपड़ों के थैलों से देशी प्लेन शराब की 48 शीशियां (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुईं। कुल जब्त शराब की मात्रा 8 लीटर 640 एमएल आंकी गई, जिसकी बाज़ार कीमत ₹3840 बताई गई है।

इसके अतिरिक्त आरोपी की मोटरसाइकिल की कीमत ₹40,000 आंकी गई। इस प्रकार कुल जप्ती की अनुमानित कीमत ₹43,840 रही।

पुलिस ने आरोपी अजय साहू के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। यह कार्रवाई बागबाहरा थाना प्रभारी और टीम की सतर्कता का परिणाम है।

पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *