महासमुंद। जिले में इस मानसून सीजन में अब तक औसतन 411.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है। 01 जून 2024 से लेकर अब तक की वर्षा रिकॉर्ड के अनुसार पिथौरा तहसील में सर्वाधिक 484.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसके बाद महासमुंद तहसील में 483.3 मिलीमीटर, बसना में 461.4 मिलीमीटर, बागबाहरा में 382.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 351.8 मिलीमीटर और कोमाखान तहसील में सबसे कम 308.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
27 जुलाई को जिले में कुल मिलाकर 30.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई, जिसमें तहसीलवार स्थिति इस प्रकार रही — पिथौरा तहसील में 62.0 मिलीमीटर, बसना में 50.4 मिलीमीटर, महासमुंद में 21.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 19.2 मिलीमीटर, कोमाखान में 17.4 मिलीमीटर और बागबाहरा में सबसे कम 12.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
पिथौरा तहसील में हुई भारी वर्षा से किसानों और आम लोगों को खासा लाभ मिला है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे क्षेत्र के कृषि क्षेत्र को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश का यह आंकड़ा मानसून के सामान्य पैटर्न के अनुरूप है, जो जिले की जल संसाधनों और फसलों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। आमजन और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस वर्षा से संतोष व्यक्त किया है और भविष्य में भी सतर्कता के साथ मौसम की जानकारी पर नजर रखने का आह्वान किया है।