तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, हादसे में दो की जान गई, एक गंभीर

कोरबा : जिले के कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को डायल 112 की टीम ने तत्काल कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। मृतकों में ढेलवाडीह निवासी 37 वर्षीय अजय यादव और 26 वर्षीय सुमित गुप्ता शामिल हैं, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी-मौत से जूझ रहा है।

हादसे की पूरी घटना

मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन तेज गति से कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग पर चल रहा था। उसी दौरान अचानक सड़क पर मवेशी बैठ गया, जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन पलट गया। हादसे में बाइक चालक अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गुप्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश के बीच सड़क पर मवेशी के बैठने से पिकअप वाहन चालक के लिए नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल हो गया। हालांकि, पिकअप वाहन की तेज रफ्तार भी इस दुर्घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है।

पुलिस कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *