फोन हैक कर लोगों से मांगे पैसे, छत्तीसगढ़ में महिला की गूगल-पे से हुई ठगी

सूरजपुर: जिले में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है। प्रिया (35 वर्ष), जो नवीन अग्रवाल की पत्नी हैं, को उनके व्हाट्सऐप पर उनकी सहेली प्रज्ञा के नाम से एक संदेश आया, जिसमें अर्जेंट पैसे भेजने की मांग की गई। बिना किसी शक के प्रिया ने गूगल-पे के माध्यम से 45,000 रुपये उक्त नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।

13 मई को दोपहर लगभग 1:55 बजे आए इस मैसेज में कहा गया था कि प्रज्ञा को तत्काल पैसों की जरूरत है और वे शाम तक रकम वापस कर देंगी। प्रिया ने प्रज्ञा को अच्छी तरह जानने-पहचानने के कारण तुरंत पैसे भेज दिए।

कुछ समय बाद जब प्रिया ने प्रज्ञा से फोन पर बात की, तो पता चला कि प्रज्ञा का व्हाट्सऐप हैक हो चुका था और हैकर ने उनके नाम से कई लोगों को पैसे मांगने वाले मैसेज भेजे थे। इस बात का पता चलते ही मामला पुलिस के सामने आया।

नवीन अग्रवाल ने सूरजपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि पैसे बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से फिनो पेमेंट्स बैंक के खाते में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने संबंधित फिनो पेमेंट्स बैंक के खाते के धारक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (ठगी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि किसी भी अनजान नंबर या संदिग्ध संदेश पर तुरंत भरोसा न करें। यदि इस तरह की कोई भी संदिग्ध मांग मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *