अखिल भारतीय गोंड़ समाज का भव्य सम्मेलन आयोजित, खल्लारी राज में सांस्कृतिक धूम

धमतरी जिले के खल्लारी राज में 24 जून 2024 को अखिल भारतीय गोंड़ समाज 18 गढ़ केन्द्रीय समिति द्वारा वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर भव्य श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह समारोह खल्लारी के वीरांगना रानी धर्मशाला भवन में सामाजिक पदाधिकारियों के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

गोंड़ी आदिवासी संस्कृति को विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में गिना जाता है। इस संस्कृति की कला, भाषा और इतिहास को संरक्षित एवं उजागर रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत विशुद्ध सामाजिक आदिवासी रीति-रिवाज ‘नेग जोग’ के अनुसार विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गोंड़वाना नृत्य की झलक प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा। समारोह में प्रतिभाशाली दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को उत्कर्ष नवोदय एकल विद्यालय परीक्षा में चयनित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सामाजिक क्षेत्र में जन जागृति के लिए काम करने वाले वरिष्ठ जनों को प्रशस्ति पत्र और मेमेन्टो प्रदान किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोंड़ी संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ युवा पीढ़ी को प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। अखिल भारतीय गोंड़ समाज इस समारोह के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *