सिघोड़ा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 8 किलो मादक पदार्थ जप्त

सिघोड़ा (छत्तीसगढ़): सिघोड़ा थाना पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 किलोग्राम गांजा, तस्करी में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन सहित लगभग 6.30 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है।

गोपनीय सूचना के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस को 22 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा लेकर दो व्यक्ति मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक OR 03 F 0450) से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही NH-53 ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस ने त्वरित नाकाबंदी की।

कुछ समय बाद संदिग्ध कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोका। कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। संदेह गहराने पर कार की तलाशी ली गई, जिसमें डिक्की से सफेद प्लास्टिक की बोरी में रखे 8 किलो नमीयुक्त गांजे की बरामदगी हुई।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. बालक मुनी जी महाराज, पिता मुनी जी महाराज – निवासी त्र्यंबकेश्वर, जिला नासिक, महाराष्ट्र
  2. टी टी शर्मा, पिता तुलसीराम शर्मा – निवासी जमालपुर, जिला इटा, उत्तर प्रदेश

दोनों आरोपियों के पास से गांजा के अलावा तस्करी में प्रयुक्त मारुति कार, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की औपचारिक कार्रवाई पूरी की है। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की अपील

सिघोड़ा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशा तस्करी जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *