रायपुर। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों के लिए अभ्यर्थियों का छठा चरण दस्तावेज सत्यापन 13 जून 2024 को प्रातः 09:30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर (विधान सभा रोड, सड्डू) में आयोजित किया जाएगा।
इस चरण में रिक्त पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में एसएमएस एवं व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी सूचनाएं भेजी जा रही हैं ताकि वे समय पर आवश्यक तैयारी कर सकें।
दस्तावेज सत्यापन की कट ऑफ मार्क्स और संबंधित अन्य सूचनाएं संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से वे वंचित न रहें।
सत्यापन के बाद अभ्यर्थी अगले दिन दोपहर 01:00 बजे तक पंजीयन प्रभारी के समक्ष अपने दावे या आपत्तियां भी प्रस्तुत कर सकते हैं। यह व्यवस्था अभ्यर्थियों को न्यायसंगत अवसर प्रदान करने के लिए बनाई गई है।
संचालनालय ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित समय और स्थान पर समय से पहुंचें तथा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।