बिलासपुर।
जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के मौके पर रविवार रात एक बड़ी घटना हो गई। गांधीनगर इलाके में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की, उनकी वर्दी फाड़ दी और पेट्रोलिंग वाहन पर पथराव कर दिया। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जन्माष्टमी पर जश्न बना हंगामे की वजह
रतनपुर के गांधीनगर इलाके में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अलग-अलग स्थानों पर युवकों की टोलियां डीजे की धुन पर नाचते-गाते शहर में भ्रमण कर रही थीं। जबकि अन्य स्थानों पर कार्यक्रम तय समय पर समाप्त हो गए, गांधीनगर की टोली देर रात तक डीजे बजाकर जश्न मना रही थी।
पुलिस को देख भड़के युवक
जब देर रात रतनपुर थाने की पेट्रोलिंग टीम डीजे बंद करवाने पहुंची, तो वहां मौजूद युवक शराब के नशे में झूमते और तेज़ आवाज में डीजे बजाते पाए गए। पुलिस ने जब शांतिपूर्वक डीजे बंद करने की समझाइश दी, तो युवक उलझ गए और विवाद शुरू हो गया।
वर्दी फाड़ी, गाड़ी पर पथराव
मामला बढ़ते ही युवकों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर हाथापाई शुरू कर दी। एक आरक्षक की वर्दी तक फाड़ दी गई। इसके बाद युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वाहन को नुकसान हुआ।
मौके से भागे युवक, 10 हिरासत में
हंगामे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसे देखकर युवक भागने लगे। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया और बाद में कुल 10 आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ा।
अधिकारी का बयान
बिलासपुर की एएसपी अर्चना झा ने बताया कि, “पुलिस पर हमला करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”