बसना के दिव्यांग छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, जिले को किया गौरवान्वित

बसना (महासमुंद), 17 मई 2024: बसना विकासखंड के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि मजबूत इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन के सहारे कोई भी बाधा रास्ते की दीवार नहीं बन सकती। इन विद्यार्थियों की सफलता न सिर्फ परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे विकासखंड के लिए सम्मानजनक उपलब्धि भी है।

दसवीं-बारहवीं में शानदार प्रदर्शन

इस वर्ष कक्षा दसवीं की छात्रा यशोदा मानिकपुरी ने 80% अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में मिसाल कायम की। वहीं कक्षा 12वीं के छात्र रूपेश दास ने 64% अंक अर्जित किए। इसके अलावा 12वीं की छात्रा नेहा गांधी और नितेश्वरी राय ने सेकंड डिवीजन में परीक्षा उत्तीर्ण की।

कक्षा 10वीं के अन्य दिव्यांग छात्रों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। शांति निशा, जसमती नेताम, छात्र खरे और ज्योति बुडेक — सभी ने सेकंड डिवीजन प्राप्त कर यह संदेश दिया कि समर्पण और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।

शिक्षा विभाग ने की प्रशंसा

दिव्यांग विद्यार्थियों की इस सफलता पर शिक्षा विभाग ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “इन बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों में भी जिस प्रकार लगन के साथ पढ़ाई की, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी डी. एन. जांगड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ललित कुमार देवता, संकुल समन्वयक वारिश कुमार, स्पेशल एजुकेटर अंकित कुमार कमलेश, लेखपाल सूरज कुमार पटेल एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद साहू ने भी बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर की है।

सकारात्मक संदेश और प्रेरणा

इस सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि अवसर और सहयोग मिले तो दिव्यांग छात्र भी किसी से कम नहीं। बसना विकासखंड में इन विद्यार्थियों ने यह दिखाया कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

शिक्षा विभाग ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *