गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी की वारदात, महासमुंद में चोरों का आतंक

महासमुंद, 17 जून 2024: महासमुंद थाना क्षेत्र के भलेसर रोड स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम में चोरी की घटना सामने आई है। रात के समय गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरों ने इंडेन कंपनी के पांच भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गैस एजेंसी के चौकीदार लीलाधर ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह गोदाम परिसर में बने कमरे में अपनी पत्नी के साथ रहता है और चौबीस घंटे की ड्यूटी करता है। 17 जून की रात लगभग 2:30 बजे उसे कमरे के बाहर से कुछ संदिग्ध आवाज़ें सुनाई दीं। जब वह बाहर निकलकर देखने गया तो गोदाम की बाउंड्रीवाल के पास दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे, जो वहां खड़ी गैस गाड़ियों से सिलेंडर निकालकर दीवार के पार रख रहे थे।

चौकीदार लीलाधर के शोर मचाने पर उसकी पत्नी भी बाहर आ गई। उन्हें देखकर दोनों अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद लीलाधर ने गैस गाड़ियों के पास जाकर सिलेंडरों की गिनती की, तो इंडेन कंपनी के पांच भरे हुए सिलेंडर गायब मिले, जिनकी अनुमानित कीमत ₹15,000 बताई गई है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) एवं 34 (साझा आपराधिक इरादा) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

स्थानीय नागरिकों ने गोदामों और व्यावसायिक स्थलों पर रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *