छत्तीसगढ़: 30 जून को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, नए मुख्य सचिव का होगा परिचय

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 30 जून को राज्य सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों के साथ-साथ नए मुख्य सचिव का भी परिचय कराया जा सकता है। मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का 30 जून को रिटायरमेंट है, इसलिए इस दिन उन्हें कैबिनेट में भावपूर्ण विदाई भी दी जाएगी।

कैबिनेट बैठक की मुख्य बातें
कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे सचिवालय में होगी, जिसमें इस मानसून सत्र से जुड़ी रणनीतियों पर विशेष चर्चा होगी। खासतौर पर किसानों को खाद, बीज और डीएपी की कमी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा ताकि ग्रामीण इलाकों में फसलों की बोवाई और देखभाल में कोई बाधा न आए। इसके अलावा मानसून सत्र के सफल संचालन के लिए भी कैबिनेट स्तर पर योजना बनाई जाएगी।

नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर सस्पेंस
मुख्य सचिव अमिताभ जैन 89 बैच के अधिकारी हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव पद पर बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद अब नए मुख्य सचिव के चयन को लेकर कयासों का दौर जारी है। चर्चा में प्रमुख नामों में 91 बैच की रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू, 94 बैच के मनोज पिंगुवा तथा रिचा शर्मा के साथ-साथ केंद्रीय सरकार में सचिव पद पर कार्यरत 93 बैच के अमित अग्रवाल का भी नाम शामिल है।

राज्य सरकार के सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन नामों पर विचार मंथन के बाद अंतिम फैसला करेंगे। नए मुख्य सचिव का औपचारिक परिचय 30 जून की सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक में किया जाएगा, जिसके बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।

प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव के संकेत
यह बदलाव छत्तीसगढ़ प्रशासन में नई ऊर्जा और दिशा लेकर आने वाला माना जा रहा है। नए मुख्य सचिव के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और सुशासन के लक्ष्यों को और गति देने की तैयारी में है। आगामी मानसून सत्र और कृषि संकट के समय यह कदम और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *