छत्तीसगढ़: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़ा घोटाला, समिति प्रभारी और ऑपरेटर पर दर्ज हुआ मामला

मुंगेली: जिले के चिल्फ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित अखरार में बड़े पैमाने पर धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में करीब 1268.10 क्विंटल धान की कमी पाई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹39,31,110 बताई गई है। इस मामले में खरीदी प्रभारी दिलीप जायसवाल और कंप्यूटर ऑपरेटर राजेन्द्र जायसवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा डिडौरी के प्रबंधक गौकरण सिंह चतुर्वेदी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि सहकारी समिति में हुए भौतिक सत्यापन के दौरान यह भारी गड़बड़ी उजागर हुई। सहायक आयुक्त सहकारिता के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

चिल्फ़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 409 (विश्वासघात कर आपराधिक रूप से संपत्ति का गबन) और धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस संबंधित दस्तावेज एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच कर रही है।

स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और आशंका जताई जा रही है कि इससे जुड़ी और भी गड़बड़ियों का खुलासा हो सकता है। प्रशासन अब अन्य समितियों की भी जांच कराने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *