छत्तीसगढ़: मोबाइल फोन इस्तेमाल करते समय आकाशीय बिजली गिरने से युवती की दर्दनाक मौत

कांकेर जिले के नरहरपुर थाना अंतर्गत थानाबोडी क्षेत्र में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना तब घटी जब तेज बारिश और गरज-चमक के बीच ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे।

मृतक युवती तमेश्वरी सिन्हा (21 वर्ष) अपने घर की बाड़ी में काम कर रही थी। इसी दौरान वह और उनके साथ काम कर रहे गीतेश्वर कुंजाम (20 वर्ष), नरेश कुंजाम (26 वर्ष), रमाकांत सिन्हा (32 वर्ष), यगुवेन्द्र टेमरे (18 वर्ष) बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मोबाइल फोन भी फट गया और तमेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चारों ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं आम होती हैं, खासकर खेतों में काम करने वाले और पेड़ के नीचे पनाह लेने वाले लोग अधिक जोखिम में रहते हैं। राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां:

  • घर के भीतर रहने पर बिजली से जुड़ी सभी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और तार वाले फोन से दूर रहें।
  • खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, बरामदे और छत से दूर रहें।
  • धातु के पाइप, नल, फव्वारे और वाश बेसिन जैसे वस्तुओं के संपर्क में न आएं।
  • घर के बाहर होने पर पेड़, टॉवर, लोहे की वस्तुएं, खुले क्षेत्र से दूर रहें।
  • तेज बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान खुले स्थान पर मोबाइल फोन का उपयोग न करें।

बारिश के मौसम में इन सावधानियों का पालन कर आप आकाशीय बिजली से होने वाले जानलेवा हादसों से बच सकते हैं। सभी ग्रामीणों से आग्रह है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *