कांकेर में आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, चार ग्रामीण घायल — मोबाइल फोन भी फटा
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होकर मोबाइल चला रही 21 वर्षीय युवती तमेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ग्रामीण घायल हो गए। यह घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र के थानाबोडी गांव की है।
बारिश से बचने पेड़ के नीचे लिए थे शरण
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह नरहरपुर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान पांच ग्रामीण — गीतेश्वर कुंजाम (20), नरेश कुंजाम (26), रमाकांत सिन्हा (32), यगुवेन्द्र टेमरे (18) और तमेश्वरी सिन्हा (21) — एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए। सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जब अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
बिजली गिरने से मोबाइल वहीं फट गया और तमेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बरसात में बिजली गिरने की घटनाएं आम, सतर्कता जरूरी
मानसून के दौरान आकाशीय बिजली की घटनाएं अक्सर जानलेवा साबित होती हैं, खासकर खेतों में काम करने वाले, खुले मैदानों में या पेड़ों के नीचे शरण लेने वालों के लिए। विशेषज्ञों और आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह है कि बारिश के समय पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और बिजली से संचालित उपकरणों का प्रयोग न करें।
सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश
राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें प्रमुख सावधानियां इस प्रकार हैं:
- घर में रहें तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूरी बनाए रखें।
- तार वाले टेलीफोन का प्रयोग न करें।
- खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें और बरामदे या छत पर न जाएं।
- धातु से बने पाइप, नल, वाश बेसिन आदि से दूर रहें।
- खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और जल स्रोतों के पास खड़े न हों।
स्थानीय प्रशासन ने की अपील
नरहरपुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की है कि वे मौसम खराब होने पर सतर्क रहें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है, और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।