दुर्ग: जिले के उतई क्षेत्र से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्चा अपनी ही आंखों के सामने जीवन की जंग हार गया। गांव में शादी का माहौल था, हर ओर खुशी और उत्साह का वातावरण था, लेकिन कुछ ही घंटों में यह खुशी मातम में बदल गई जब 7 वर्षीय मानस साहू की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मानस साहू अपने परिजनों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने ग्राम पतोरा आया था। शादी की हल्दी रस्म के बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उतई गांव के शीतला तालाब में नहाने गया। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल भी ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तालाब की गहराई बनी मौत की वजह, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
घटना के बाद आक्रोशित परिजन और मोहल्लेवासियों ने पंचायत कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा तालाब का गहरीकरण मुरूम खुदाई के माध्यम से किया गया, जिससे वह बेहद गहरा हो गया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत को आवेदन देकर तालाब की गहराई कम करने, समतलीकरण और सुंदरीकरण की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही की वजह से एक मासूम की जान चली गई।
प्रशासन ने दी तात्कालिक सहायता, बाकी मुआवजे का वादा
नगर पंचायत अधिकारी राजेन्द्र नायक ने बताया कि मानस अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में आया था और शीतला तालाब में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने स्वीकार किया कि वाटर लेवल डाउन होने के कारण तालाब में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया था, जिसकी वजह से गहराई बढ़ गई थी। फिलहाल, तालाब से अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर ₹10,000 की सहायता दी गई है और बाकी मुआवजा शासन की ओर से प्रदान किया जाएगा।