रायपुर। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
अब भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप-जाँच एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2024 से राज्य के विभिन्न परीक्षा स्थलों पर किया जाएगा। यह परीक्षा रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोण्डागांव में आयोजित होगी।
उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 नवंबर 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें और निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।
यह भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों एवं शारीरिक परीक्षा की तैयारी पूरी करने हेतु समय रहते तैयारी करनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करते रहें।