कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक विदेशी शराब दुकान में शराब मिलावट का गंभीर मामला सामने आया है। जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दुकान के तीन कर्मचारियों को मिलावटी शराब तैयार करते रंगे हाथों पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, दुकान बंद होने के बाद चोरी-छुपे कम रेट वाली शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। विभाग को लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद योजना बनाकर सोमवार सुबह दुकान खुलते ही औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुपरवाइज़र प्रतिपाल यादव, सेल्समेन प्रवीण जयसवाल और मल्टीवर्गर (मल्टींवर्कर) होलिका सिंह को शराब में मिलावट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके कब्जे से 06 नग मैकडॉवेल्स No.1 की मिलावटी शराब से भरी बोतलें, 06 नग खाली बोतलें व ढक्कन, 06 नग गोवा व्हिस्की की खाली बोतलें और 04 नग आफ्टर डार्क ब्रांड की खाली बोतलें एवं ढक्कन बरामद किए गए हैं।
इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
दावा किया जा रहा है कि यह मिलावटखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था, जिसकी शिकायतें ग्राहक लगातार कर रहे थे। आबकारी विभाग ने सटीक समय का इंतजार करते हुए योजना बनाई और मौके पर पहुंचकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।