रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (EOW/ACB) ने आज कोर्ट में 10 हजार से अधिक पन्नों का विशाल चालान पेश किया है। इस चालान में अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी समेत कई प्रमुख आरोपियों का नाम शामिल है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
ईओडब्लू ने करीब दो दर्जन पैकेट में चालान और संलग्नक (एनेक्स्चर) कोर्ट में जमा कराए हैं, जिनमें बीते तीन वर्षों में हुए इस बड़े घोटाले की जांच रिपोर्ट शामिल है। चालान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिपोर्ट के आधार पर की गई जांच, गिरफ्तारियों और अन्य तथ्यों का उल्लेख किया गया है। ईडी ने इस मामले में जनवरी 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि मार्च 2023 में भी ईओडब्लू को रिपोर्ट दी गई थी। हालांकि, तब कांग्रेस सरकार होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी क्योंकि आरोपियों का कांग्रेस से करीबी नाता था।
चालान में रायपुर महापौर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी और अन्य कई लोगों के नाम शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। जब भी नई गिरफ्तारी होगी, ब्यूरो अतिरिक्त (सप्लीमेंटरी) चालान कोर्ट में पेश करेगा।
यह चालान EOW की कड़ी मेहनत और व्यापक जांच का परिणाम है, जो छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त नीतियों को दर्शाता है। राज्य में इस घोटाले की जांच और कार्रवाई तेज़ी से जारी है, जिससे दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
संक्षेप में:
- 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का 10 हजार पन्नों का चालान EOW/ACB ने कोर्ट में पेश किया।
- प्रमुख आरोपी: अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अनिल टुटेजा आदि।
- चालान में ED की रिपोर्ट और जांच का विस्तृत ब्यौरा।
- कांग्रेस सरकार के समय एफआईआर नहीं हो पाई थी।
- भविष्य में और गिरफ्तारियां होने की संभावना।
- मामले में अतिरिक्त चालान भी पेश किया जाएगा।