आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयारियों की कमान संभाल ली है। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय उप समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान खरीदी से जुड़ी प्रमुख व्यवस्थाओं जैसे किसान पंजीयन, बारदाने की उपलब्धता, और खरीदी केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
इन मंत्रियों ने की बैठक में शिरकत
इस बैठक में खाद्य मंत्री बघेल के साथ-साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी भाग लिया। सभी मंत्रियों ने आगामी सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की।
इन बिंदुओं पर हुआ विस्तृत विचार-विमर्श
बैठक में धान उपार्जन के लिए बारदाना उपलब्धता, किसानों के नए और नवीनीकरण पंजीयन, खरीदी केंद्रों की लॉजिस्टिक व्यवस्था, तथा अन्य बुनियादी आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही पिछले वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार की योजना को और अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया।
उच्च अधिकारियों की उपस्थिति
इस समीक्षा बैठक में प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक भागीदारी देखी गई।
उपस्थित अधिकारियों में शामिल थे:
- बसवराजू एस. (सचिव, खाद्य विभाग एवं मुख्यमंत्री सचिव)
- शहला निगार (सचिव, कृषि विभाग एवं कृषि उत्पादन आयुक्त)
- अविनाश चंपावत (सचिव, राजस्व विभाग)
- सी.आर. प्रसन्ना (सचिव, सहकारिता)
- के.डी. कुंजाम (विशेष सचिव, खाद्य विभाग)
- रमेश शर्मा (प्रबंध संचालक, मार्कफेड)
- जितेन्द्र शुक्ला (संचालक, खाद्य विभाग)
सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।