सरायपाली पुलिस की बड़ी सफलता: अवैध शराब के मामले में तीन गिरफ्तार

सरायपाली: थाना सरायपाली पुलिस ने 18 जून 2025 को एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की है।

पुलिस को लगातार मिली मुखबिर सूचनाओं के आधार पर जिले के विभिन्न गांवों में कार्रवाई की गई।

पहली कार्रवाई – ग्राम कुटेला:
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ग्राम कुटेला में मोहन यादव (22 वर्ष) को उसके घर के सामने परछी में अवैध शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। मौके से देशी प्लेन शराब की दो खाली शीशियाँ और डिस्पोज़ल गिलास बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

दूसरी कार्रवाई – ग्राम बालसी डीपापारा:
मुखबिर की सूचना पर ग्राम बालसी डीपापारा के केन्द्रीय विद्यालय के सामने से किशन रात्रे (25 वर्ष) को हाथ भट्टी से निर्मित देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से लगभग 4 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की गई। उसके खिलाफ धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

तीसरी कार्रवाई – ग्राम केन्दुढार:
शाम को ग्राम केन्दुढार मोड़ स्वागत गेट के पास ग्राम नूनपानी निवासी दुखसाय सिदार (50 वर्ष) को 4 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करते हुए जिले में अपराध पर लगाम लगाने का संकल्प लिया है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जानकारी देने में सहयोग करें ताकि इस नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *