बसना थाना क्षेत्र के ग्राम चेरगाढोड़ा, तोषगांव और खरोरा में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कुल 26 लीटर महुआ शराब जब्त की है। तीन अलग-अलग जगहों पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
चेरगाढोड़ा गांव में पुलिस ने सफ़ेद सिदार (35) के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 600 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर तोषगांव में नेपाल अजगल्ला (24) के घर से 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद हुई। यह शराब एक सफेद रंग की 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकनी में भरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस शराब की कीमत लगभग 4000 रुपये बताई गई है।
वहीं, खरोरा गांव में शिबु डडसेना (33) के कब्जे से लगभग 3 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। यह शराब पीले रंग की 5 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में रखी हुई थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए इन मामलों को दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।