सिंघोड़ा (छत्तीसगढ़)। सिंघोड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 जुलाई 2024 को एक युवक को 20 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर की गई, जिसमें आरोपी ने शराब को नाले के किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखा था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम सिंघोड़ा के नाले किनारे एक व्यक्ति ने अवैध रूप से बिक्री हेतु महुआ शराब छुपाकर रखी है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई के लिए मौके पर रवाना हुई।
पहुंचने पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू कलेत, पिता श्रीमत कलेत, उम्र 32 वर्ष, निवासी सिंघोड़ा बताया।
ट्यूब में छुपाकर रखी थी शराब
पुलिस ने आसपास की तलाशी के दौरान झाड़ियों के बीच एक ट्यूब देखा, जिसमें कुछ संदिग्ध सामग्री छुपाकर रखी गई थी। जब ट्यूब को खोलकर जांच की गई तो उसमें लगभग 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹4,000 आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच विवेचना के अधीन है।
थाना प्रभारी का बयान
सिंघोड़ा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि,
“ग्राम में अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी है। ऐसे मामलों में समाज को भी जागरूक रहना चाहिए और यदि कहीं भी अवैध शराब बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”