“PHE विभाग में तबादलों की बड़ी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहाँ भेजा गया”

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 अधिकारियों और कर्मचारियों की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है। यह आदेश मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी किया गया, जो विभागीय कार्यकुशलता और प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

तबादले की सूची में ये अधिकारी शामिल
जारी आदेश के अनुसार तबादले की सूची में कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer), सहायक अभियंता (Assistant Engineer), उप अभियंता (Sub Engineer) सहित अन्य तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं। सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में कदम
राज्य सरकार द्वारा यह फेरबदल विभागीय कार्यों में तेजी लाने, लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में गति प्रदान करने और फील्ड स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह बदलाव आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ताकि जलापूर्ति और अन्य पेयजल योजनाओं का संचालन सुचारु रूप से हो सके।

अधिकारियों को समय पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत कार्यभार ग्रहण करें और विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

सरकार की प्राथमिकता में पेयजल योजनाएं
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पाइपलाइन विस्तार, जल गुणवत्ता सुधार, तथा वर्षा जल संचयन जैसी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *