बसना: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला

बसना (जिला महासमुंद)। रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार प्रार्थिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का पूरा विवरण

प्रार्थिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अप्रैल 2022 को उनके देवर गांव जेवरा से एक व्यक्ति के साथ बसना आए। उस व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार पंडित निवासी महासमुंद बताया और कहा कि उसके कलेक्ट्रेट, बैंक और रेलवे विभाग के अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। उसने बताया कि यदि किसी को लोन या रेलवे में भर्ती करवानी हो तो वह मदद कर सकता है।

प्रार्थिया ने अपने बेटे को जितेन्द्र से मिलवाया और बेटे की रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही। आरोपी ने हाँ में जवाब देते हुए कहा कि काम हो जाएगा, लेकिन इसके लिए 25 लाख रुपये लगेंगे।

कुछ दिनों बाद जितेन्द्र ने रेलवे का फॉर्म लेकर आया और घर में उसे भरवाया। शिक्षा संबंधी दस्तावेज लेकर चला गया और कहा कि पैसे का इंतजाम जल्दी करें। 28 अप्रैल 2022 को प्रार्थिया ने नगद 8 लाख 20 हजार रुपये जितेन्द्र को दिए।

इसके बाद 24 मई 2022 को जितेन्द्र वापस आया और बताया कि फॉर्म में त्रुटि हो गई थी, फॉर्म को सही कर सबमिट कर दिया। फिर 6 जुलाई को 1 लाख रुपये और 7 जुलाई को 50 हजार रुपये मोबाइल बैंकिंग के जरिए जितेन्द्र के खाते में जमा किए गए।

इसके अलावा प्रार्थिया की भतीजी और बेटी ने अलग-अलग तिथियों पर जितेन्द्र को कुल मिलाकर कई किश्तों में लाखों रुपये दिए। चेक के माध्यम से भी 7 लाख 40 हजार रुपये भुगतान किए गए। कुल मिलाकर 25 लाख रुपये जितेन्द्र को दिए गए।

धोखाधड़ी का खुलासा

कुछ महीनों तक नौकरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर प्रार्थिया ने जितेन्द्र को फोन किया। वह बार-बार आश्वासन देता रहा कि नौकरी लग जाएगी। जब नौकरी नहीं लगी और आरोपी से पैसे वापस मांगे गए, तो उसने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

प्रार्थिया की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र कुमार पंडित के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की खोज में लगी हुई है और शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *