बागबाहरा: सड़क पर गिरा गैस टैंकर चालक, पहिए से कुचलकर मौत

बागबाहरा, महासमुंद: जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतेरापाली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एलपीजी गैस टैंकर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा 29 मई की रात करीब 9:30 बजे हुआ जब टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और चालक नीचे गिरकर वाहन के पिछले चक्के से कुचल गया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस मर्ग जांच के अनुसार, मृतक चालक की पहचान मुरारी कुमार (24 वर्ष), पिता राजेन्द्र नोनिया, निवासी भीखमपुरा, थाना नरहट, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है। मुरारी 29 मई की शाम करीब 7 बजे छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा से एलपीजी गैस टैंकर (क्रमांक CG 10 BN 3833) लेकर विशाखापट्टनम गैस लोड करने जा रहा था।

रात करीब 9:30 बजे, जब वह NH 353 पर ग्राम पतेरापाली, गाड़ाघाट नाला के पास स्थित लाल सोनी के झोपड़ी के सामने पहुंचा, तब वाहन तेज गति और लापरवाही से चलाने के कारण डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के बाद वाहन का दरवाजा खुल गया, जिससे चालक मुरारी कुमार वाहन से नीचे गिर पड़ा और पीछे का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना पर बागबाहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया। प्रारंभिक जांच के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से हुई मृत्यु) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *