महासमुंद। बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले खदरही बांध में इन दिनों मरम्मत कार्य प्रगति पर है। ग्राम गाड़ाघाट सहित आसपास के ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि यह कार्य कृषि विभाग द्वारा स्वीकृत व्यय प्राक्कलन के अनुसार कराया जा रहा है और फिलहाल कार्य की गुणवत्ता या प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।
ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के सरपंच समेत कई ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में तहसील कार्यालय में जो आवेदन प्रस्तुत किया गया था, वह बांध क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर था — न कि मरम्मत कार्य में किसी अनियमितता को लेकर। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बांध की मरम्मत से उन्हें लाभ ही होगा, इसलिए वे इसका समर्थन कर रहे हैं।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कृषि उप संचालक को भी एक लिखित पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने बांध मरम्मत कार्य की स्थिति को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अफवाहों से भ्रम की स्थिति न बने, इसलिए उन्होंने प्रशासन को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है।
ग्रामीणों की सहभागिता और जागरूकता से स्पष्ट है कि खदरही बांध क्षेत्र में मरम्मत कार्य पूरी पारदर्शिता और सहयोग के साथ जारी है। संबंधित विभाग भी समय-समय पर कार्य की निगरानी कर रहा है ताकि परियोजना गुणवत्ता और समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो सके।