बागबाहरा। 30 जुलाई 2024 को बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए किशन मानिकपुरी (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी वार्ड नंबर 08 कर्रापारा, बागबाहरा, जिला महासमुंद का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी बरामद हुई, जिसमें 35 पौवा देशी प्लेन शराब भरी थी। प्रत्येक बोतल में 180-180 मिलीलीटर सीलबंद शराब थी, जिसकी कुल मात्रा लगभग 6.3 लीटर और मूल्य करीब 3,150 रुपये बताया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब तस्करी जैसे अपराधों के बारे में सूचनाएं दें ताकि कड़क कार्रवाई की जा सके और कानून व्यवस्था बनी रहे।