बागबाहरा: आयुर्वेदिक दवाई के बहाने 25 हजार की ठगी, सावधान रहें लोग

बागबाहरा: थाना क्षेत्र में आयुर्वेदिक दवाई देने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 25 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 15 देहानी भाठा निवासी नरेन्द्र सेन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि करीब 4-5 माह पहले पड़ोसी के माध्यम से कामदेव निषाद उसके घर पहुंचा और पत्नी की तबीयत देखकर खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर इलाज का झांसा दिया।

कामदेव निषाद ने कहा कि इलाज के लिए भूपेन्द्र डी-मार्ट कंपनी में पंजीयन कराना होगा, जिसके लिए नरेन्द्र से 1,000 रुपये लिए गए। इसके बाद दवाई के लिए 19 हजार रुपये नगद और 6,500 रुपये फोन पे से लेकर कुल 25,500 रुपये ठग लिए गए।

ठगी के बाद आरोपी फरार, मरीज को नहीं मिल रही दवाई

नरेन्द्र ने बताया कि इसके बाद करीब 3-4 महीने तक लगातार फोन करने पर भी आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बात से उन्हें ठगी का संदेह हुआ। नरेन्द्र ने यह भी बताया कि इसके अलावा ग्राम अनवरपुर, दाबपाली, दावनबोड, पचरी, मनबाय और बागबाहरा के कई पुरुष और महिलाएं भी इस आरोपी के झांसे में आकर पैसे दे चुके हैं और ठगी का शिकार हुए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जारी है जांच

इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फरेबों से सतर्क रहें।

यह मामला आम लोगों के प्रति धोखाधड़ी और झूठे इलाज के बढ़ते मामलों की एक चेतावनी है। आवश्यक है कि लोग इलाज कराने से पहले प्रमाणित चिकित्सकों से ही संपर्क करें और संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *