महासमुंद में सेवा की मिसाल: युवा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को पिलाई ठंडी छाछ और जूस

महासमुंद। तपती धूप, झुलसाती गर्मी और 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे तापमान के बीच महासमुंद शहर में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। मां महामाया युवा समिति के सदस्यों ने आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए शहरभर में जगह-जगह लोगों को ठंडा पानी, छाछ, जूस, शरबत, केला और बिस्किट वितरित किया।

गर्मी का कहर इस कदर है कि दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आती हैं। लेकिन ऐसे मुश्किल वक्त में समिति के युवाओं ने अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में पहुंचकर जरूरतमंदों की सेवा की। उनकी यह सेवा न सिर्फ प्यास बुझा रही है, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता का भी संदेश दे रही है।

कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को सलाह भी दी कि वे दोपहर के समय जब तापमान चरम पर होता है, घर के भीतर रहें और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें।

इस नेक कार्य में युवाओं की भागीदारी और सेवाभाव ने यह दिखा दिया कि इंसानियत अब भी ज़िंदा है और जरूरतमंदों की मदद के लिए दिलों में जगह बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *