तुमगांव पुलिस ने एक 69 वर्षीय बुजुर्ग हरिराम कासवानी को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर 61 लाखेनगर चौक रायपुर निवासी हेमंत गजवानी ने पुलिस को बताया कि वह 7 जुलाई 2024 को अपने परिवार के साथ बाबा किसाराम समाधी स्थल फुसेराडीह में आयोजित बरसी महोत्सव में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौटते समय उनका नाना हरिराम कासवानी पैदल समाधी स्थल से आगे बढ़ रहे थे, जबकि हेमंत पीछे चल रहे थे।
शाम लगभग 5:15 बजे हेमंत को पता चला कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनके नाना को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल हरिराम कासवानी को आसपास के लोगों ने आरंग सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 125-BNS एवं 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए खोजबीन कर रही है और किसी भी सूचना के लिए आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
तुमगांव पुलिस इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की त्वरित जांच कर न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।