महासमुंद, 11 जून 2024: जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिथौरा और बसना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थानों की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 8 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
पिथौरा थाना क्षेत्र की कार्रवाई
पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मेमरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामेश्वर बरिहा पिता रति राम बरिहा (उम्र 40 वर्ष), निवासी अंसुला, थाना सांकरा को 4 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹800 आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
बसना थाना क्षेत्र की कार्रवाई
इसी तरह बसना पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवलगढ़ में दबिश दी, जहां अगस्टिन पिता श्यामलाल (उम्र 27 वर्ष) को अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखे महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹800) बरामद की। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस का सख्त संदेश
जिला पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान से स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण व बिक्री की सूचना नजदीकी थाना को दें ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।