पिथौरा (महासमुंद) : पिथौरा नगर में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है। यह घटना 17 नवंबर 2024 की सुबह लगभग 11:15 बजे मदन कबाड़ी की दुकान के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोलामणी जलक्षत्री (पिता स्व. बेनीराम जलक्षत्री), निवासी वार्ड नंबर 04, पिथौरा, मदन कबाड़ी की दुकान के बाहर खड़े थे। उसी दौरान सहदेव देवार (पिता फागु देवार), निवासी बरगढ़ (उड़ीसा) हाल मुकाम देवार पारा बारचौक पिथौरा, अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए आए और डोलामणी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में डोलामणी को बाएं पैर, कमर और दाहिने हाथ की कोहनी में चोटें आई हैं, जबकि बाएं पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सहदेव देवार के खिलाफ धारा 125(ए) बीएनएस और 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जाए और लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।