पटेवा, महासमुंद 18 मई 2024: पटेवा थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब से मछली चोरी के संदेह में एक युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साहसराम चौहान 18 मई की रात करीब 8 बजे अपने घर के सामने खड़ा था, तभी गांव का ही आशीक पटेल वहां आया और बिना किसी ठोस सबूत के “मेरे तालाब से मछली चोरी किए हो” कहकर साहसराम से गाली-गलौज करने लगा। जब साहसराम ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मारपीट में साहसराम के दोनों गाल और बाईं आंख के ऊपर व नीचे चोटें आईं हैं। मौके पर मौजूद भूषण पटेल, हिरचंद दीवान और सेवक राम चौहान ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
पीड़ित ने बताया कि जाते-जाते आरोपी ने उसे “बाद में देख लूंगा” कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद साहसराम ने पटेवा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आशीक पटेल के खिलाफ धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट) और 506 (धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और सभी ने पुलिस से निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है।