बिटकॉइन में मोटे मुनाफे का झांसा, महासमुंद के युवक से 2.30 लाख की ठगी

महासमुंद। जिले में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन किसी न किसी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला परसट्ठी पोस्ट बम्हनी निवासी अरविंद कुमार साहू का है, जिन्होंने बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये गंवा दिए।

अरविंद साहू ने बताया कि 15 मई को फेसबुक पर एक शेयर मार्केट से जुड़ा विज्ञापन देखा, जिसमें अधिक मुनाफे का लालच दिया गया था। लिंक पर क्लिक करने पर टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए उनसे संपर्क किया गया। धीरे-धीरे बातों में फँसाकर अलग-अलग यूपीआई खातों में पैसे मंगवाए गए।

अरविंद ने अलग-अलग किस्तों में 1000 से लेकर 91,250 रुपये तक की रकम कुल ₹2,03,789 ट्रांसफर कर दिए। जब लाभ नहीं मिला और संपर्क टूट गया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ₹1.30 लाख की राशि होल्ड कर दी है।

अब शेष ₹73,789 की वापसी के लिए अरविंद ने महासमुंद पुलिस में आवेदन दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की अपील:
साइबर सेल और पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया या किसी अनजान लिंक के जरिए बिटकॉइन, ट्रेडिंग या क्रिप्टो निवेश से बचें। किसी भी अनजान अकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत 1930 नंबर पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *