तेंदुकोना (महासमुंद): थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदीया कला में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 62 वर्षीय बुजुर्ग ने कथित रूप से ज़हर सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान लखन लाल दीवान, पिता अदिन के रूप में हुई है।
घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लखन लाल दीवान ने अज्ञात कारणों से ज़हरीला पदार्थ सेवन कर लिया था। जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो परिजन उन्हें तत्काल महासमुंद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद 3 जून को मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले को हर दृष्टिकोण से जांच रही है।
गांव में शोक की लहर: इस दुखद घटना से ग्राम ठाकुरदीया कला में शोक का माहौल है। आसपास के लोगों के अनुसार, लखन लाल दीवान शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से कोई खास विवाद की बात सामने नहीं आई है।
पुलिस कर रही गहन जांच: तेंदुकोना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पारिवारिक बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सुसाइड नोट की बात अब तक सामने नहीं आई है।