सरायपाली: बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी के निर्देश पर सेवानिवृत्ति के बाद सभी बकाया भुगतान जल्द निपटाए जाएंगे

रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडेय एवं महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकाश चंद्र मांझी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों से बचाने के लिए बकाया भुगतान की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया है।

31 मई 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला बेलडीहपठार के प्रधान पाठक उत्तर कुमार प्रधान सेवानिवृत्त हुए। उनके अवकाश नगदीकरण, ग्रेच्युटी (जी.आई.एस.), फाइनल बेनिफिट फंड (एफ.बी.एफ.), और भविष्य निधि (जी.पी.एफ.) का अंतिम भुगतान शीघ्रता से निपटाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 3 जून 2024 को सभी देयक ट्रेजरी सरायपाली में प्रस्तुत किए। ट्रेजरी अधिकारी अनिमेष सिंह ने तुरंत भुगतान की मंजूरी दी और संबंधित राशि सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के खाते में जमा कर दी गई।

इस महत्वपूर्ण कार्य में एबीईओ डी.एन. दीवान, स्थापना 01 के शाखा प्रभारी रुपेश महापात्र, स्थापना 02 शाखा प्रभारी निरंजन कोसरिया एवं बीईओ कार्यालय की टीम ने अहम योगदान दिया। अंत में, कार्यालय की ओर से उत्तर कुमार प्रधान को एक डायरी भेंटकर सम्मानित किया गया। बीईओ ने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की।

यह प्रयास स्थानीय प्रशासन की तेजी और संवेदनशीलता का परिचायक है, जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान और राहत प्रदान करने में प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *