दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है। शनिवार की दोपहर तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और भिलाई समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई।
बारिश होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित था। गर्मी और लू के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था। लेकिन बारिश की बूंदों ने मौसम में ठंडक घोल दी और गर्मी से जूझ रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटी।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून के प्रवेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की शुरुआत हो गई है। आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की पहली दस्तक से पहले यह प्री-मानसून की बौछारें हैं, जो अगले कुछ दिनों में और बढ़ सकती हैं।
इधर, बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भिलाई में जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री था, वहीं आज यह घटकर 39 डिग्री पर आ गया। लोगों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में दस्तक देगा और तपती गर्मी से पूरी तरह राहत मिलेगी।