सिंघोड़ा में मोटरसाइकिल से अवैध गांजा तस्करी करने वाला गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने 28 जुलाई 2024 को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी काला रंग की होण्डा लिवो मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 CX 1594 में ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध मादक गांजा लेकर आ रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने एनएच 53 रोड के ग्राम रेहटीखोल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा, जिसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद उसने गांजा तस्करी की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि वह ग्राम गुलियापाली, बरगड़, ओड़िशा से ग्राम लांती थाना सिंघोड़ा तक गांजा पहुंचा रहा था।

पुलिस ने आरोपी की पहचान चण्डीलाल मोंगरे (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम लांती थाना सिंघोड़ा, जिला महासमुंद के रूप में की। आरोपी के मोटरसाइकिल के डिक्की से कुल 3 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।

इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 45,000 रुपये है, एक काला रंग की होण्डा लिवो मोटरसाइकिल, और आरोपी के पास से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन कीमत लगभग 10,000 रुपये भी जब्त किया। कुल जप्त किए गए सामान की कीमत लगभग 1,05,000 रुपये बताई गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस ने इस प्रकार की तस्करी पर कड़ी नजर रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *