खल्लारी। थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्दा में घर का पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि इस विवाद के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और अश्लील गाली-गलौज की।
जानकारी के अनुसार, धनेश राम साहू ने पुलिस को शिकायत दी है कि दिनांक 11 जून 2024, शाम करीब 5 बजे, ग्राम गौटियापारा, कोल्दा में उनके घर से सटी जमीन पर चुनेश साहू अपने घर के नाली पानी के लिए गड्ढा खोद रहा था। धनेश ने जब उससे पूछा कि मेरे जमीन में बिना अनुमति पानी निकालने के लिए गड्ढा क्यों खोद रहे हो और घर का पानी नाली गली की तरफ निकालने को कहा, तो चुनेश ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया।
शिकायत में कहा गया है कि चुनेश साहू ने मां बहन की गंदी-गंदी गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा लेकर मारपीट की। इस दौरान धनेश को कई जगह चोटें आईं। घटना को धनेश की पत्नी मीना साहू, बेटा नरेन्द्र कुमार साहू, तथा गांव के अन्य लोग कामता प्रसाद यादव ने देखा और बीच-बचाव किया।
पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 294 (अश्लील भाषा), 323 (हिंसा), एवं 506 (धमकी) के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने विवाद को आपसी समझौते से हल करें और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत सूचित करें।