सड़क हादसे में भालू की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

पिथौरा (महासमुंद)। जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक भालू की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना ग्राम टेका और ग्राम मेमरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-53 की है, जहां सड़क किनारे मृत अवस्था में एक भालू का शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा।

सूचना मिलते ही पिथौरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ (वन) यू.आर. बसंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि भालू वन कक्ष क्रमांक-248 से सड़क पार करते वक्त किसी तेज़ रफ्तार वाहन से टकरा गया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पंचनामा के दौरान भालू के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

वन विभाग की टीम ने भालू के शव को उठाकर वन काष्ठागार पिथौरा लाया, जहां रविवार को वन्यजीव विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया। पशु चिकित्सकों के अनुसार, मृत भालू नर है और उसकी उम्र करीब 3 से 4 वर्ष रही होगी। पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार वन काष्ठागार परिसर में ही किया गया।

इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि वन्यजीवों के लिए बने कॉरिडोर और हाइवे पर उनके लिए सुरक्षा उपाय कितने प्रभावी हैं। आए दिन ऐसे हादसे जंगली जानवरों के जीवन पर खतरा बनते जा रहे हैं।

वन विभाग द्वारा अज्ञात वाहन चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी ने हादसे के समय कुछ देखा हो तो जानकारी साझा करें, ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *