महासमुंद। जिले के शिवालिक प्लांट के समीप एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। प्लांट से काम करके घर लौट रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का विवरण
नयापारा वार्ड नंबर 07 के निवासी शेख अजीम ने बताया कि 28 जून 2025 को उनके बुआ के बेटे शेख रफीक, जो शिवालिक प्लांट में काम करते हैं, रात करीब 8:30 बजे प्लांट से छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक CG04HQ2127 को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए चालक ने पीछे से शेख रफीक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में शेख रफीक के सिर में गंभीर चोट आई जबकि उनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगीं।
उपचार और पुलिस कार्रवाई
हादसे के बाद शेख रफीक के सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल आरएलसी अस्पताल, महासमुंद में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।