बिलासपुर : जिले के पशुपालकों के लिए राहतभरी खबर है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अब छह मोबाइल वेटनरी यूनिट्स (एमवीयू) के माध्यम से पशुओं का घर पहुंच इलाज किया जा रहा है। विभाग ने इसके लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 जारी किया है, जिस पर कॉल कर पशुपालक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
यह सेवा पशुओं को बेहतर और समय पर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जैसे ही टोल-फ्री नंबर 1962 पर कॉल प्राप्त होती है, संबंधित क्षेत्र की एमवीयू टीम अपने वाहन से मौके पर पहुंचकर बीमार पशु का इलाज करती है। टीम में प्रशिक्षित पशु चिकित्सक और सहायक कर्मचारी होते हैं, जो प्राथमिक उपचार से लेकर आवश्यक दवाएं तक प्रदान करते हैं।
मोबाइल वेटनरी यूनिट का संचालन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाता है। पशु चिकित्सा विभाग ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल समय पर कराएं।
यह पहल न सिर्फ पशुओं की बेहतर देखभाल में सहायक साबित हो रही है, बल्कि दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों में भी पशु चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाकर पशुपालकों को बड़ी राहत दे रही है।