पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरना निवासी फगुलाल पटेल ने 6 जुलाई 2025 को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, फगुलाल पटेल वर्ष 2017 में अग्रवाल ऑटो केयर पिथौरा से एक सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06GG0549) खरीदी थी, जिसका आरसी बुक छिबर्रा निवासी अगर सिंह ठाकुर के नाम पर है।
बताया गया कि 6 जुलाई को फगुलाल पटेल अपने परिवार के साथ मीना बाजार घूमने पिथौरा आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मेला मैदान के अंदर खड़ी की और करीब 7 बजे मेला देखने चले गए। जब वे रात करीब 8 बजे वापस आए, तो उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली।
फगुलाल ने आसपास तलाश की, लेकिन कहीं मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। उनके अनुसार, उनकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की गई है।