पिथौरा: 5 जुलाई 2025 को पिथौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बया रोड से लक्ष्मीपुर मार्ग पर स्थित एक चिकन सेंटर में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से लगभग 12 लीटर महुआ शराब जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने बया रोड से लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क किनारे स्थित पटेल चिकन सेंटर पर छापामारी की। वहां एक व्यक्ति शराब बेचते हुए पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम घुरऊ राम पटेल (38 वर्ष) पुत्र चैतराम पटेल निवासी लक्ष्मीपुर, थाना पिथौरा बताया।
पुलिस ने आरोपी के दुकान के अंदर से एक प्लास्टिक की थैली में भरी हुई 12 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 2400 रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
पिथौरा पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए निरंतर जारी अभियान का हिस्सा बताया है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध को रोकने में मदद मिल सके।