छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, मामले की सभी अहम बातें

जांजगीर चांपा : जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा थाना पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर की शिकायत पर दर्ज हुआ था, जिसमें विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

मामले का विस्तार
जानकारी के अनुसार, यह विवाद 10 जून को एसी और चिमनी की निकासी को लेकर शुरू हुआ था। आरोप है कि इस मामूली विवाद के दौरान विधायक बालेश्वर साहू ने राठौर के जीजा हेमंत राठौर से मारपीट की। साथ ही मोबाइल में बन रहे वीडियो को छीनकर डिलीट भी कर दिया। इसके अलावा विधायक पर सार्वजनिक तौर पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है, जिससे राठौर परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गया।

पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने 11 जून को विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 115(2), 329, 315 और 296 के तहत एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच के बाद चांपा पुलिस ने बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, विधायक का मामला जमानतीय होने के कारण उन्हें कुछ ही घंटों में जमानत पर रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी दे दी गई है।

दोनों पक्षों की काउंटर FIR
इस विवाद में विधायक साहू ने भी अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। इस तरह दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज है और पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है।

पूर्व में भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
यह पहली बार नहीं है जब विधायक बालेश्वर साहू पर इस प्रकार के आरोप लगे हैं। सारगांव थाने में भी उनके खिलाफ मारपीट का एक मामला पहले से दर्ज है, जो वर्तमान में न्यायालय में लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *