रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही बरातियों से भरी बोलेरो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
दोस्त की शादी से लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, यह घटना चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर के पास मुख्य सड़क पर घटी। सारंगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम बोरो निवासी मनोरंजन सिदार (35 वर्ष) अपने चार दोस्तों के साथ दोस्त हरिकिशन पटेल की शादी में शामिल होने के लिए बोलेरो (CG 12 AR 1611) से चंद्रपुर गए थे।
रात को शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी दोस्त बोलेरो से वापस लौट रहे थे। बोलेरो को भवानी पटेल नामक युवक चला रहा था, जो तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। रास्ते में हीरापुर के समीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सीधे एक पेड़ से जा टकराई।
एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
रात करीब 3:45 बजे सभी घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनोरंजन सिदार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चालक भवानी पटेल को गंभीर अवस्था में जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य दो घायलों को गंभीर चोट के कारण रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामला संबंधित थाना चंद्रपुर को ट्रांसफर किया जाएगा और मर्ग जांच के बाद दुर्घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।